संभल हिंसा मामला- फरार चल रहे आरोपियों की अब ऐसे ली जाएगी खबर

10 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन 14 आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।;

Update: 2025-02-27 11:22 GMT

संभल। शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की अब संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के वर्ष 2024 की 24 नवंबर को हुए सर्वे के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा अंजाम दी गई हिंसा की घटनाओं के मामले में फरार चल रहे 14 आरोपियों के खिलाफ अब कुर्की के कार्यवाही की जाएगी।

संभल में हुई हिंसा में शामिल 24 उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस अदालत से उनके गैर जमानती वारंट लेकर आई थी पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए 10 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन 14 आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।

बृहस्पतिवार को एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया है कि हिंसा के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ अब कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया है कि फरार चल रहे आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया पुलिस की ओर से शुरू कर दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News