12 दिन के विश्राम के बाद फिर शुरू हुई संत प्रेमानंद की पदयात्रा

पदयात्रा पर निकले प्रेमानंद महाराज को देखते ही भक्तों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।;

Update: 2025-02-18 07:20 GMT

मथुरा। एनआरआई कॉलोनी के लोगों द्वारा मांगी गई माफी के बाद संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा एक बार फिर से आरंभ हो गई है। सड़क पर भक्तों ने रंगोली बनाने के अलावा रास्ते में दीपक जलाएं।

मंगलवार से वृंदावन के महान संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि कालीन पदयात्रा 12 दिन के विश्राम के बाद एक बार फिर से शुरू हो गई है।


पदयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में इस कदर उत्साह था कि सोमवार की शाम से ही पदयात्रा मार्ग पर भक्तों की भीड़ जमा होने लगी थी। सड़क पर भक्तों ने रात में रंगोली बनाई और दीपक जलाएं। पदयात्रा पर निकले प्रेमानंद महाराज को देखते ही भक्तों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

संत प्रेमानंद महाराज की फिर से शुरु हुई पदयात्रा की मुख्य बात यह रही है कि 4 फरवरी को जिन nri ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने संत प्रेमानंद महाराज की पद यात्रा का विरोध किया था वह आज संत प्रेमानंद महाराज का स्वागत करते हुए नजर आए।Full View

Tags:    

Similar News