पार्टी का झंडा फहराने पर बवाल- बाप ने ले ली बेटे की जान

बेटे के इनकार के बाद गुस्से में आए पिता ने अपने 31 वर्षीय बेटे पर गोली चला दी।

Update: 2024-01-23 11:01 GMT

नई दिल्ली। चुनाव को लेकर मची खींचतान के तहत पार्टी के झंडे को लेकर बाप बेटे के बीच इतनी बुरी टशन हो गई कि आम चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी का झंडा लहराने वाले बेटे को वामपंथी पिता ने पिस्टल से गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है।

मंगलवार को पेशावर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि पाकिस्तान का रहने वाला 31 वर्षीय युवक हाल ही में पिछले दिनों कतर से काम करने के बाद अपने वतन लौट था। खैबर पख्तूनवा प्रांत के पेशावर स्थित अपने मकान पर युवक ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ का झंडा फहराया था। इस बात को लेकर बाप बेटे के बीच जंग छिड़ गई थी।

पिता ने अपने बेटे को घर के ऊपर फहरा रहे पीटीआई के झंडे को लगाने से मना किया, लेकिन बेटे ने झंडा उतारने से इनकार कर दिया। बेटे के इनकार के बाद गुस्से में आए पिता ने अपने 31 वर्षीय बेटे पर गोली चला दी।

बुरी तरह से लहू-लुहान हुए युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है। पुलिस अब बेटे की हत्या करके फरार हुए पिता की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि बेटे की हत्या का आरोपी पिता राष्ट्रवादी अवामी नेशनल पार्टी से जुड़ा हुआ था और वह अपने घर पर आवामी पार्टी का झंडा भी फहरा चुका था।

Tags:    

Similar News