CAA पर असम में बवाल- बोले CM ऐसे लोगों को मिली नागरिकता तो..

आवेदन नहीं करने वाले एक भी व्यक्ति को नागरिकता दी जाती है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

Update: 2024-03-12 11:17 GMT

गुवाहाटी। केंद्र सरकार की ओर से समान नागरिक संहिता को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन के चलते असम में सीएए को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। विपक्षी दलों की ओर से जहां सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए गए हैं, वहीं मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एनआरसी के लिए आवेदन नहीं करने वाले एक भी व्यक्ति को नागरिकता दी जाती है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अगर राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन एनआरसी के लिए आवेदन नहीं करने वाले किसी भी व्यक्ति को केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता दी जाती है तो वह इस्तीफा देने वाले पहले व्यक्ति होंगे।

उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से वर्ष 2014 की 31 दिसंबर से पहले भारत आए गैर मुस्लिम प्रवासियों हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की अनुमति देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं आसाम का बेटा हूं और अगर एनआरसी के लिए आवेदन नहीं करने वाले किसी भी व्यक्ति को नागरिकता दी जाती है तो इस्तीफा देने वालों में मैं सबसे पहला व्यक्ति रहूंगा।

Tags:    

Similar News