गणेश विसर्जन पर मौलानाओं के निशाने पर आई रूबी बोली- नहीं डरती इन..
पूजा अर्चना करने वाली रूबी सिंह ने आज जब अपने पति और मोहल्ले की महिलाओं के साथ परिक्रमा कर प्रतिमा का विसर्जन किया
अलीगढ़। गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा घर में स्थापित कर पूजा अर्चना करने वाली रूबी सिंह ने आज जब अपने पति और मोहल्ले की महिलाओं के साथ परिक्रमा कर प्रतिमा का विसर्जन किया तो मौलानाओं ने उसके इस कृत्य पर गहरी नाराजगी जताई। मौलानाओं के फतवे को लेकर रूबी सिंह ने कहा है कि वह इस तरह के फतवों से नहीं डरती है।
बुधवार को अलीगढ़ में रहने वाली मुस्लिम समाज की रूबी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में स्थापित की गई भगवान गणेश की प्रतिमा को सवेरे पूजा अर्चना के बाद नरोरा गंगा घाट पर ले जाकर विसर्जित कर दिया।
प्रतिमा विसर्जन से पहले रूबी ने अपने पति व परिवार के अन्य लोगों के साथ घर में स्थापित गणपति महाराज की पूजा अर्चना की और मोहल्ले की कई महिलाओं को साथ लेकर परिक्रमा निकाली। रूबी ने सवेरे पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा को अपने सिर पर उठाया और परिक्रमा करने के बाद नरोरा के लिए रवाना हो गई। जहां विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ गंगा जी में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया।
गणेश विसर्जन को लेकर मौलानाओं की ओर से जताई गई नाराजगी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रूबी ने कहा है कि वह मौलानाओं के किसी भी तरह के फतवों से नहीं डरती हैं। भगवान सभी के एक हैं और सभी को उन्हें मानने का अधिकार है।