अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावासों के लिए 20.15 करोड़ रुपए की मंजूरी
पांच अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 20.15 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।
जयपुर।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में पांच अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 20.15 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।
जयपुर, जोधपुर एवं कोटा संभाग मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालक छात्रावास तथा नगर (भरतपुर) एवं गडरारोड (बाड़मेर) में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास भवन बनाए जाएंगे। बालकों के छात्रावास में प्रत्येक की आवास क्षमता 100-100 बेड जबकि बालिका छात्रावासों में 50-50 बेड की होगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में जयपुर, जोधपुर व कोटा में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास खोले जाने की घोषणा की थी। इसके बाद बजट पर विधानसभा में हुए सामान्य वाद-विवाद के दौरान नगर (भरतपुर) एवं गडरारोड (बाड़मेर) में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास खोलने की घोषणा की थी।
वार्ता