रूडकी के दो बच्चों का हुआ चयन, इस रियलिटी शो में दिखायेंगे प्रतिभा

टीवी रियल्टी शो के लिए ऑडीशन में चयनित बच्चों में शहर के 8 वर्षीय हिमांक मिश्रा और 3 वर्षीय नमायरा अरोड़ा का नाम शामिल

Update: 2022-07-11 13:01 GMT

रुड़की। नामी गिरामी टैलेंट शो इंडिया टैलेंट फाइट सीजन-3 के लिए हुए ऑडीशन में रुड़की शहर के दो बच्चों का अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये चयन हुआ है। शहर के दो बच्चों के चयन होने पर उनके माता-पिता एवम नगर के अन्य लोगों ने खुशी जाहिर की और उम्मीद जताई है कि यह बच्चे विजेता की ट्राफी लेकर ही रूड़की वापिस आएंगे और अपनी प्रतिभा से रूड़की ही नही पूरे उत्तराखंड प्रदेश का नाम देशभर में रोशन करेंगे।

सोमवार को महानगर के सरस्वती डांस एकेडमी के संचालक शिखर सैनी ने बताया कि एक नेशनल टीवी रियल्टी शो इंडिया टैलेंट फाइट-सीजन 3 के लिए देहरादून स्थित एक होटल में 27 जून को ऑडिशन लिए गए थे, जिसमें पूरे प्रदेश से तकरीबन तीन हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया था। निर्णायक मंडल के द्वारा पूरे प्रदेश से 7 बच्चों का चयन किया गया है, जिसमें रुड़की निवासी दो बच्चों का चयन इस टीवी रियल्टी शो के लिए हुआ है, ऑडीशन में चयनित किये गये बच्चों में शहर के 8 वर्षीय हिमांक मिश्रा और 3 वर्षीय नमायरा अरोड़ा का नाम शामिल है।


टीवी चैनल के मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने को आतुर हिमांक मिश्रा ने बताया कि उन्हें बेहद प्रसन्नता है कि वह नेशनल चैनल पर प्रसारित होने वाले एक रियलिटी शो में अपने शहर का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि जीत हार तो बाद की बात है उनका प्रयास रहेगा कि वह अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन इस प्रतियोगता में दें। साथ ही साथ हिमांक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता- पिता और गुरु को दिया है।

ऑडीशन में चयनित हुई शहर की दूसरी प्रतिभा नमायरा अरोडा के माता-पिता ने भी इस चयन पर खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बच्चे अपना बेहतर प्रदर्शन देकर शहर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Tags:    

Similar News