होटल में ठहरे सपा नेताओं एवं विधायक के कमरों की तलाशी- भडके सपाई
भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर प्रशासन समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रभावित करने का काम कर रहा है।
कन्नौज। चुनाव प्रचार करने के सिलसिले में जिले में पहुंचने के होटल में ठहरे सपा नेताओं एवं विधायकों के कमरे पर पहुंचकर सीओ सिटी कमलेश कुमार और पुलिस टीम द्वारा छापा मारा गया। होटल में ठहरे तीन सपा नेताओं एवं विधायक के कमरों की जबरदस्त तलाशी ली गई। इस मामले को लेकर सपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया और कहा कि वह इस बाबत चुनाव आयोग को शिकायत करेंगे।
कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से पार्टी के पदाधिकारी एवं विधायक प्रचार करने के लिए जिले में पहुंचे हुए हैं।
शहर के अलग-अलग होटल में ठहरे सपा नेताओं एवं विधायकों के कमरों की देर रात सीओ सिटी कमलेश कुमार एवं पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए उनके कमरों की तलाशी ली गई। जीटी रोड स्थित होटल में जनपद मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट के विधायक पंकज मलिक एवं अन्य नेताओं के कमरों की तलाशी ली गई। जानकारी मिलते ही अनेक सपा नेता एवं पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
सपा नेताओं एवं विधायकों की कमरों की तलाशी लेने वाले सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए संदिग्धों की तलाश में छापामार कार्रवाई की जा रही है। उधर सपा नेताओं के कमरों की तलाशी को लेकर जिला अध्यक्ष कलीम खान ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर प्रशासन समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रभावित करने का काम कर रहा है। हम लोग चुनाव आयोग से इस बाबत शिकायत करेंगे।