गाजियाबाद। बैंक में रुपए जमा कराने के लिए जा रहे पेट्रोल पंप कर्मियों को निशाने पर लेते हुए बदमाशों द्वारा उनके साथ 10 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया गया है। दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का सहारा ले रही है। पिछले साल भी महानगर में बड़े पैमाने पर जब लूट की घटनाएं सामने आई थी तो तत्कालीन पुलिस कप्तान का तबादला कर दिया गया था।
मंगलवार को इंदिरापुरम के नीति खंड पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार होकर पहुंचे लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम के साथ वहां से फरार हो गए। तकरीबन 10 लाख रुपए लूट की यह घटना उस समय अंजाम दी गई है, जब पेट्रोल पंप कर्मी नगदी को जमा कराने के लिए बैंक में जा रहा था।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस की ओर से दिन दहाड़े लूट करके फरार हुए बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर उन्हें खंगालने में लगी हुई है