आमने सामने की टक्कर में रोडवेज बस और ट्रक ड्राइवर की मौत

घायल हुए बस सवार कई यात्रियों को एंबुलेंस की सहायता से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-11-19 11:56 GMT

कानपुर। रोडवेज बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों की मौत हो गई है। घायल हुए बस सवार कई यात्रियों को एंबुलेंस की सहायता से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

मंगलवार को कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर- सागर हाईवे पर होते हुए राठ डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर राठ जा रही थी। कानपुर से चलकर जा रही यह गाड़ी जैसे ही चीनी मिल मोड़ के पास पहुंची तो उसी समय सामने से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में सवार यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बस में सवार यात्री बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। इस दौरान मौके पर जमा हुई भीड़ ने पुलिस को सूचना देते हुए घटना से अवगत कराया।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फायर ब्रिगेड के जवानों को मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की सहायता से रोडवेज बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

इस हादसे में घायल हुए लोग एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाये गए। इस हादसे में रोडवेज बस और ट्रक के चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

एडीएम एफ राकेश कुमार और डीसीपी ट्रैफिक अंजलि विश्वकर्मा ने बताया है कि यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है। कोहरा होने की वजह से रोडवेज बस के ड्राइवर को सामने से आ रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया। ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News