DM दफ्तर पर रालोद का हंगामा किया- धरना प्रदर्शन- सौंपा ज्ञापन

मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता संगठन के सर्कुलर रोड स्थित दफ्तर से नारेबाजी करते हुए महावीर चौक से गुजरकर...

Update: 2023-10-31 10:51 GMT

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर सड़क पर उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें उल्लेखित समस्याओं के निदान की मांग की गई है। मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता संगठन के सर्कुलर रोड स्थित दफ्तर से नारेबाजी करते हुए महावीर चौक से गुजरकर प्रकाश चौक होते हुए जिलाधिकारी के दफ्तर पर पहुंचे।

कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए रालोद नेताओं ने किसानों की समस्याओं को जोर-जोर से उठाया और गन्ने का मूल्य 400 रुपए प्रति कुंतल दिए जाने की मांग की।

इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा की किसान विभिन्न समस्याओं को लेकर बुरी तरह से जूझ रहा है। गन्ना किसानों को अपने भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करनी पड़ रही है। सरकार से बार-बार एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन किसानों की इस मुख्य मार्ग की तरफ सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में गन्ने का मूल्य 400 रुपए प्रति कुंतल किए जाने, आलू और धान समेत सभी कृषि जिंसों का लाभकारी मूल्य निर्धारित कर एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग की।

Full View

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक जिलों में धान की फसल खेत में पानी के अभाव में सुख गई है। सरकार को इसका सर्वे करा कर पीड़ित किसान को राहत दी जानी चाहिए‌ किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और आवारा पशुओं से निजात दिलाना सरकार के लिए अब जरूरी हो चला है। सभी राजबाहो की सफाई कर कर टेल तक पानी पहुंचाया जाए। जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सके। इससे पहले सर्कुलर रोड स्थित रालोद दफ्तर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।

Tags:    

Similar News