धर्म परिवर्तन मामला- बोले संगीत सोम, ऐसी होगी कार्रवाई कि फिर कभी..

उत्तर प्रदेश में इस समय समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है जो धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों को संरक्षण मिल सके।

Update: 2022-10-30 09:16 GMT

मेरठ। महानगर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले तकरीबन 400 लोगों के धर्म परिवर्तन मामले में की गई गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय मामला है और धर्म परिवर्तन के इस मामले में ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि इसके बाद कोई उत्तर प्रदेश में लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की सोच भी नहीं सकेगा। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक रह चुके संगीत सोम ने कहा है कि महानगर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ियों में हुए धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस अभी तक 8 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बीजेपी के पूर्व एमएलए ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में इस समय समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है जो धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों को संरक्षण मिल सके। उन्होंने कहा है कि अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और धर्म परिवर्तन के इस मामले में ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि दोबारा से इसके बाद उत्तर प्रदेश में कोई धर्म परिवर्तन कराने की सोच भी नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल मेरठ या उत्तर प्रदेश से जुड़ा नहीं है बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय मामला है। जिसके तार विदेशों तक जुड़े हुए है।

Tags:    

Similar News