कोरोना के मामले घटने से लोगों को राहत लेकिन डेल्टा प्लस ने बढ़ाई चिंता
डेल्टा प्लस के मामले सामने आने से प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गयी है।
चंडीगढ़। कोरोना महामारी से बेहाल पंजाब को पिछले कुछ समय से संक्रमण के मामलों में आयी गिरावट से राहत मिली है लेकिन डेल्टा प्लस के मामले सामने आने से प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गयी है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मौजूदा हालात को देखते हुये कोविड प्रतिबंध 10 जुलाई तक बढ़ाने के आदेश दिये हैं। सरकार ने लोगों से तीसरी लहर से बचने के लिये सावधानी बरतने की अपील की है। उनके अनुसार कुछ जिलों में अभी तक पाजिटिव मामले बढ़ रहे हैं । ऐसे में डेल्टा प्लस का स्वरूप का बदलना चिंता का विषय है। लुधियाना तथा पटियाला में एक -एक मामले डेल्टा प्लस के सामने आये हैं।
राज्य में कल एक दिन में कोरोना के पंद्रह मरीजों की मौत हो गयी तथा 262 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं। इसी के साथ अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या सोलह हजार से अधिक हो गयी है तथा पाजिटिव मामले पांच लाख 95 हजार से अधिक ,सक्रिय मरीज 3134 हैं।
राज्य में अब तक एक करोड़ 89 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं। अब तक पांच लाख 95 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुये हैं। पंद्रह मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर और 103 गंभीर हैं।
वार्ता