मिली राहत- टनल में फंसे मजदूरों तक पहुंचा कैमरा- सभी श्रमिक सुरक्षित..

मंगलवार को सामने आए अंदर के नजारे में टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित दिखाई पड़े हैं।

Update: 2023-11-21 05:51 GMT

उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में पिछले 10 दिन से फंसे मजदूरों तक कैमरा पहुंच गया है। मंगलवार को सामने आए अंदर के नजारे में टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित दिखाई पड़े हैं। पाइप के जरिए अंदर भेजे गए एंडोस्कोपिक कैमरे के माध्यम से टनल में फंसे मजदूरों की गिनती भी की गई है।

मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में पिछले 10 दिन से फंसे 41 श्रर्मिको की बाबत सुखद खबर सामने आई है। 6 इंच चौड़ी नई पाइप लाइन के माध्यम से रविवार को टनल में भेजे गए एंडोस्कोपिक कैमरे के माध्यम से मंगलवार को भीतर की तस्वीर बाहर आई है।

टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों की गिनती करते हुए सभी श्रमिक सुरक्षित होना पाए गए हैं। इसी 6 इंच वाले पाइप के माध्यम से सोमवार की रात दो दर्जन बोतल के माध्यम से भीतर खिचड़ी और दाल भी भेजी गई है।

9 दिन बाद मजदूरों को टनल में खाना खाने को मिला है। इसके अलावा संतरे, सेब और नींबू का जूस भी अंदर भेजा गया है। मजदूरों की हर गतिविधि का पता लगाने के लिए अब राजधानी दिल्ली से मंगवाई जा रहे हाईटेक सीसीटीवी को अंदर भेज कर मजदूरों से सेट करवाया जाएगा। मंगलवार की दोपहर तक टनल के भीतर तीन स्थानों से ड्रिलिंग आरंभ होने की संभावनाएं जताई गई है।

Full View

Tags:    

Similar News