बारिश ने बंद करा दिए स्कूल- यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
विदाई ले रहा मानसून जाते-जाते लोगों को भिगोने में लगा हुआ है, भारी बारिश की वजह से जौनपुर में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद...;
कानपुर। विदाई ले रहा मानसून जाते-जाते लोगों को भिगोने में लगा हुआ है। भारी बारिश की वजह से जौनपुर में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद करने पड़ गए हैं। वाराणसी एवं कानपुर में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को खुशगंवार बनाया है। वही रोजाना के कामकाजी लोग इस बारिश से परेशान हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से प्रयागराज और वाराणसी समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के बाद लोगों को सचेत रहने का मौका दिया गया है।
मंगलवार को जौनपुर में हो रही भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जल भराव के हालात उत्पन्न हो गए हैं। निचली बस्तियों में जमा हुए पानी ने लोगों के आने-जाने के रास्ते बंद करते हुए वहां पर अपना डेरा जमा लिया है। भारी बारिश में अनहोनी की आशंका के चलते प्रशासन की ओर से आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
उधर वाराणसी एवं कानपुर में रुक-रुक कर हो रही बारिश में लोगों के सामने परेशानी के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। राजधानी लखनऊ में छाये बादलों के बीच मौसम विशेषज्ञों ने आज प्रयागराज और वाराणसी समेत देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर आदि में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।