जिला परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी- अचानक पहुंची टीम
अभी तक यह भी नहीं बताया गया है कि इस छापामार कार्यवाही के दौरान क्या सामान बरामद हुआ है?;
नालंदा। जिला परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही किए जाने से अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। एसवीयू की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही शुरू करते हुए फ्लैट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
नालंदा के जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है।
स्पेशल विजिलेंस यूनिट की 6 सदस्यीय टीम ने जिला परिवहन अधिकारी के बिहार शरीफ स्थित किराए के मकान में छापामार कार्रवाई करने के लिए सवेरे दो गाड़ियों में पहुंचकर जब मकान पर दस्तक दी तो मकान मालिक द्वारा दरवाजा खोले जाने के बाद टीम में बगैर किसी हंगामें के अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।
फ्लैट को पूरी तरह से बंद करते हुए मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा यह छापामार कार्यवाही किस संबंध में की गई है? फिलहाल इस बाबत कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सूत्रों के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी के आवास पर यह छापामार कार्यवाही किसी भ्रष्टाचार या अन्य अनियमितता से जुड़ी हो सकती है।
अभी तक यह भी नहीं बताया गया है कि इस छापामार कार्यवाही के दौरान क्या सामान बरामद हुआ है?