वैलेंटाइन डे का विरोध कर शिव चौक पर फूंका पुतला- बोले बजरंगी

प्रदर्शन करते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में पश्चिमी संस्कृति को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।;

Update: 2023-02-14 11:30 GMT
वैलेंटाइन डे का विरोध कर शिव चौक पर फूंका पुतला- बोले बजरंगी
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे मनाने का विरोध करते हुए पाश्चात्य संस्कृति का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन करते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में पश्चिमी संस्कृति को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। देश की संस्कृति हमें विश्व में नंबर एक बनानी है।

मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए पाश्चात्य संस्कृति का पुतला दहन किया। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा ने कहा कि देश के भीतर किन्ही भी हालातों में पश्चिमी संस्कृति को पनपने नहीं दिया जाएगा।

वैलेंटाइन डे के नाम पर समाज में अश्लीलता परोसने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी वैलेंटाइन डे मनाने के नाम पर अश्लीलता करेगा बजरंग दल उसके साथ सख्ती से पेश आएगा। 

Tags:    

Similar News