MLA एवं MLC को मालामाल करने की तैयारी- सैलरी बढ़ाने को आएगा बिल

सिद्धारमैया सरकार की ओर से विधानसभा में बिल लाकर जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।;

Update: 2025-03-22 06:06 GMT
MLA एवं MLC को मालामाल करने की तैयारी- सैलरी बढ़ाने को आएगा बिल
  • whatsapp icon

बेंगलुरु। विधायकों एवं विधान परिषद के सदस्यों को मालामाल करने का मुकम्मल इंतजाम करते हुए सरकार की ओर से विधानसभा में सैलरी बढ़ाने का बिल लाया जा रहा है। प्रस्ताव पारित होने के बाद विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों का वेतन एकदम से दोगुना हो जाएगा।

कर्नाटक के विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों की सैलरी बढ़ाने का इंतजाम करते हुए राज्य की सिद्धारमैया सरकार की ओर से विधानसभा में बिल लाकर जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।

राज्य सरकार कर्नाटक विधान मंडल वेतन पेंशन और भत्ते संशोधन विधेयक- 2025 लाने की तैयारी कर रही है। विधानसभा में लाये जाने वाले बिल में मुख्यमंत्री, मंत्रियों एवं विधायकों के वेतन में 100% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है।

इस बिल के विधानसभा में पारित होने के बाद MLA एवं एमएलसी का वेतन एकदम से दोगुना हो जाएगा। यानी मुख्यमंत्री का वेतन 75000 से बढ़कर 150000 रुपए प्रति माह हो जाएगा।

विधायकों एवं एमएलसी के वेतन में बढ़ोतरी का यह बिल ऐसे हालातों में लाया जा रहा है जब कर्नाटक में 31 विधायकों के पास 100 करोड रुपए से ज्यादा की संपत्ति है और राज्य के विधायक भारत के सबसे अमीर विधायकों की सूची में सबसे ऊपर है।Full View

Tags:    

Similar News