सीएम सामूहिक विवाह योजना की तैयारी तेज- बैठक आयोजित कर भरवाए फार्म

अधीनस्थों को इस योजना के अंतर्गत पात्रों की जानकारी दी और पात्र व्यक्तियों से इस दौरान उन्होंने आवेदन भी प्राप्त किए।

Update: 2023-02-14 11:17 GMT

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब कन्याओं की शादी कराने के लिए अगले दिनों आयोजित किए जाने वाले समारोह की तैयारियों को और अधिक तेज करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पुरकाजी पहुंचकर अपने अधीनस्थों को इस योजना के अंतर्गत पात्रों की जानकारी दी और पात्र व्यक्तियों से इस दौरान उन्होंने आवेदन भी प्राप्त किए।


मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया के निर्देशों पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पुरकाजी पहुंचकर खंड विकास अधिकारी के दफ्तर में ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवो एवं पंचायत सहायकों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के संबंध में जानकारी दी और लाभार्थियों के आवेदन कराते हुए उन्हें लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने इस दौरान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से संचालित अन्य योजनाएं जैसे वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं पी एम ए जे ए वाई योजना के संबंध में भी उन्हें विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई और कहा कि वह पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का समुचित लाभ दिलाएं ताकि उनकी आर्थिक हालातों में आमूलचूल बदलाव लाया जा सके। 

Tags:    

Similar News