BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन कर रहे प्रशांत को पुलिस ने उठाया
प्रशांत किशोर को उठाकर गिरफ्तार करने का विरोध जताया तो उनके ऊपर लाठियां भांजी गई।;
पटना। आंदोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर को पुलिस ने जबरन उठाकर गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने जब प्रशांत किशोर को उठाकर गिरफ्तार करने का विरोध जताया तो उनके ऊपर लाठियां भांजी गई।
सोमवार को बिहार की राजधानी पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में भूख हड़ताल कर रहे जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ राजधानी के गांधी मैदान पर भूख हड़ताल कर रहे थे। जबकि गांधी मैदान पर किसी को भी धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं थी।
बताया जा रहा है कि सोमवार की तड़के तकरीबन 4:00 बजे गांधी मैदान पहुंची पुलिस एंबुलेंस में डालकर प्रशांत किशोर को एम्स लेकर गई है और उन्हें लोगों से अलग कर दिया है।
उधर जानकारी मिल रही है कि गांधी मैदान से उठाकर ले जाएं गए प्रशांत किशोर ने किसी भी तरह का इलाज करने से मना कर दिया है और अपने आमरण अनशन को जारी रखा है। उधर मुजफ्फरपुर अदालत में बीपीएससी छात्रों को भड़काने के आरोप में चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।