प्रधान जी के बेटे के ठाठ-तलवार से 4 केक दिए काट-खूब हुई धांय धांय

समाजवादी पार्टी का झंडा लगी स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठकर प्रधान जी के बेटे ने तकरीबन 3 फीट लंबी तलवार से चार केक काटे।;

Update: 2023-12-13 10:41 GMT
प्रधान जी के बेटे के ठाठ-तलवार से 4 केक दिए काट-खूब हुई धांय धांय
  • whatsapp icon

लखनऊ। प्रधान जी के बेटे ने दोस्तों के बीच अपना रुतबा जमाने के लिए जमकर ठाठ दिखाए हैं। समाजवादी पार्टी का झंडा लगी स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठकर प्रधान जी के बेटे ने तकरीबन 3 फीट लंबी तलवार से चार केक काटे। केक काटते ही धड़ाधड़ आतिशबाजी होने लगी, जिससे आकाश गुंजायमान हो उठा। पुलिस अब इस मामले में सक्रिय होते हुए खुलेआम तलवार लहराकर कार की बोनट पर केक काटने वाले की तलाश कर रही है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र का होना बताए जा रहे इस वीडियो में बर्थडे बॉय प्रधान जी के बेटे ने तमाम नियम कानून की अनदेखी करते हुए बीच सड़क पर धमाल मचाते हुए अपने जन्मदिन का जश्न मनाया है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक समाजवादी पार्टी का झंडा लगी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर पहुंचे प्रधान जी के बेटे ने गाड़ी के बोनट पर बैठकर तकरीबन 3 फीट लंबी तलवार से सिलसिलेवार चार केक काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। चारों केक पर प्रधान जी लिखा हुआ था और केक काटते ही मौके पर मौजूद 10 से ज्यादा लोग बर्थडे बॉय के जन्मदिन की हूटिंग करने लगे। उड़े जौनपुर बदलापुर गर्दा सांय सांय सांय गाने पर जमकर आतिशबाजी की गई। केवल 24 सेकंड के भीतर 12 मर्तबा स्काई शॉट यानी आसमानी आतिशबाजी हुई। सोशल मीडिया पर बर्थडे बॉय का वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया। राजधानी नगराम क्षेत्र का होना बताए जा रहे इस वीडियो को लेकर सक्रिय हुए थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।  

Full View


Tags:    

Similar News