गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर राजनीति तेज- बिजनौर से गुजारने की मांग

संगठनों का कहना है कि एक्सप्रेस वे बिजनौर से नहीं निकलने पर जिला विकास की दौड़ में पीछे जाएगा।;

Update: 2025-02-25 12:31 GMT

बिजनौर। उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा में की गई घोषणा के बाद गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से होकर गुजारने की मांग तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी और कई अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने जिला अधिकारी को इस बाबत ज्ञापन सौपा है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पिछले दिनों शुरू हुए विधानसभा के बजट सत्र में गंगा एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान करते हुए कहा गया है कि यह एक्सप्रेस में जनपद मुजफ्फरनगर से होकर गुजरेगा।

अब बिजनौर के लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में गंगा सबसे पहले बिजनौर में ही दाखिल होती है, इसलिए गंगा एक्सप्रेसवे जनपद बिजनौर से ही होकर गुजरना चाहिए।

समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, जाट महासभा एवं व्यापारी एकता परिषद के प्रतिनिधियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से होकर गुजारने की मांग को रखा।

समाजवादी पार्टी की ओर से जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बिजनौर महात्मा विदुर और महाराज भारत की जन्मस्थली है, यहां से गंगा का 115 किलोमीटर लंबा रास्ता होकर गुजरता है। संगठनों का कहना है कि एक्सप्रेस वे बिजनौर से नहीं निकलने पर जिला विकास की दौड़ में पीछे जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News