बीच सड़क सवारी उतार रहे ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने मार थप्पड़
एसपी ट्रैफिक ने वीडियो की जांच करने के बाद इस मामले में कार्यवाही करने की बात कही है।
मेरठ। यातायात के नियमों को पुलिस के सामने ही बलाये तांक पर रखते हुए टीएसआई के सामने ही बीच सड़क पर सवारी उतार रहे ई रिक्शा चालक को ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने पीट दिया। किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना को लेकर एसपी ट्रैफिक द्वारा मामले की जांच करते हुए आरोपी ट्रैफिक पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालक की पिटाई का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेट्रो सिटी मेरठ का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक जिस समय टीएसआई बेगम पुल पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान सवारी लेकर पहुंचा ई रिक्शा चालक टीएसआई के सामने ही ई-रिक्शा रोककर बीच सड़क में सवारी उतारने लगा।
यातायात के नियमों को पुलिस के सामने तार तार करते हुए भी सड़क पर सवारी उतार रहे ई रिक्शा चालक की पुलिस ने पिटाई कर दी। यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाना किसी राहगीर को नागवार गुजरा, जिसके चलते उक्त व्यक्ति ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ट्रैफिक ने वीडियो की जांच करने के बाद इस मामले में कार्यवाही करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि मेट्रो सिटी मेरठ समेत तकरीबन अन्य सभी छोटे-बड़े कस्बों एवं शहरों में ई-रिक्शाओं का मकड़जाल इतनी बुरी तरह से फैला हुआ है कि इससे यातायात जाम होने की घटनाएं थोड़ी-थोड़ी देर बाद हो रही है। कछुए की गति से चलने वाली ई-रिक्शाओं को चालक भी सड़क में कहीं भी रोक देते हैं और सवारी उतारने या चढ़ाने लगते हैं।