JP जयंती पर संग्राम रोकती रही पुलिस- गेट फांद अखिलेश पहुंचे JPNIC

लोक नारायण जयप्रकाश की जयंती पर राजधानी में हुए संघर्ष में समाजवादी पार्टी के मुखिया पुलिस और प्रशासन पर भारी पड़े हैं।

Update: 2023-10-11 07:48 GMT

लखनऊ। लोक नारायण जयप्रकाश की जयंती पर राजधानी में हुए संघर्ष में समाजवादी पार्टी के मुखिया पुलिस और प्रशासन पर भारी पड़े हैं । सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जब पुलिस और प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी रोक दिया तो वह तमाम बंदिशों को दरकिनार करते हुए गेट फांदकर जेपीएनआईसी के भीतर पहुंच गए।

बुधवार को राजधानी लखनऊ में लोक नारायण जयप्रकाश नारायण की जयंती को मनाने को लेकर समाजवादी पार्टी और प्रशासन के बीच संग्राम छिड़ा हुआ है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जब मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी जाने से रोका तो सपा कार्यकर्ता आंदोलित हो गए। सवेरे से ही समाजवादी पार्टी के नेता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे राम गोविंद चौधरी की अगवाई में जेपीएनआईसी पर धरना देने के लिए बैठ गए थे।


जिस समय गेट पर ताला लगा हुआ था और मौके पर भारी पुलिस तैनात की गई थी तो तकरीबन 12:00 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वहां पर पहुंचे। मौके पर मौजूद एक सैकड़ा से भी अधिक पुलिसकर्मियों ने अखिलेश यादव को रोकने की पुरजोर कोशिश की।

पूर्व सीएम को रोकने के लिए मौके पर टीन शेड की दीवार खड़ी भी की गई थी। लेकिन अखिलेश यादव नहीं रुके और तकरीबन 8 फीट ऊंचा गेट फांदकर वह अंदर पहुंच गए।उनके पीछे-पीछे कई अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी जेपीएनआईसी के अंदर पहुंच गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News