पुलिस गई थी अवैध पटाखे पकाने मिला एक्सपायर खाने का जखीरा
छोटी मशीन गोदाम में लगाकर बरामद हुए सामान की तारीख बदली जा रही थी।
मेरठ। अवैध पटाखा गोदाम की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए आतिशबाजी बरामद करने के लिए पहुंची पुलिस को मौके से एक्सपायर खाद्य सामग्री का जखीरा बरामद हुआ है, जिसे दीपावली के मौके पर बाजार में उमड़ने वाली भीड़ के हाथों में थमाने की योजना थी।
मेट्रो सिटी मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के गंज बाजार में स्थित गोदाम के भीतर पुलिस को अवैध पटाखों का जखीरा होने की जानकारी मिली थी, एसपी सिटी की स्पेशल टीम को शरद गोयल एवं दिव्यांश गोयल के गोदाम पर अवैध पटाखों की बरामदगी के लिए छापामार कार्यवाही करने के लिए भेजा गया था।
गोदाम पर पहुंची टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए पटाखों की तलाश की, लेकिन गोदाम के भीतर अवैध पटाखे तो नहीं मिले लेकिन जो सामान पुलिस को गोदाम के भीतर से बरामद मिला है उसे देखकर पुलिस कर्मी भी आंखें फाड़ते हुए देखते रह गए।
क्योंकि गोदाम के अंदर खाद्य सामग्री का जखीरा भरा हुआ था और इसमें शामिल बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट जूस आदि खाद्य सामग्री के इस्तेमाल की तारीख दो-तीन साल पहले ही खत्म हो चुकी थी।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि गोदाम के भीतर से बरामद हुई खाद्य सामग्री उनकी एक्सपायर डेट बदलने के लिए वहां पर इकट्ठा की गई थी। छोटी मशीन गोदाम में लगाकर बरामद हुए सामान की तारीख बदली जा रही थी।
गोदाम मालिक की योजना बरामद हुए सामान की एक्सपायरी डेट बदलकर दीपावली के मौके पर बाजार में उमड़ने वाली भीड़ के हाथों में थमाकर पैसे कमाने की थी। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश करते हुए अपनी जांच पड़ताल को तेजी के साथ आगे बढ़ा रही है।