मुख्तार के इलाके में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़- दो को लगी गोली
बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के गृह जनपद में पुलिस और स्वॉट टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई।
गाजीपुर। बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के गृह जनपद में पुलिस और स्वॉट टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। रामपुर मांझा एवं नंदगंज पुलिस के साथ पहुंची स्वॉट टीम ने इस दौरान गोली चलाकर भाग रहे बदमाशों का मुकाबला करते हुए दो बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को तीन अन्य बदमाशों को भी इस दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार किए गए बदमाश गोवंश की तस्करी करते हैं। पुलिस को उनके पास से स्कॉर्पियो कार के अलावा, तीन गोवंश, एक पल्सर बाइक दो तमंचे तथा 6 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के के पर्यवेक्षण में नंदगंज थाना क्षेत्र में गस्त के दौरान थाना अध्यक्ष को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि देवकली तिराहे पर कुछ बदमाश होकर गुजरने वाले हैं।
पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इसी बीच पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो एवं बाइक पर सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले।
नंदगंज थाना अध्यक्ष की सूचना पर थाना अध्यक्ष रामपुर मांझा एवं स्वॉट टीम भी मौके पर पहुंच गई और तीनों ने संयुक्त प्रयास शुरू करते हुए बदमाशों की घेरा बंदी कर ली।
पुलिस की इस घेराबंदी को तोड़कर बदमाश फायरिंग करते हुए चकरी की तरफ भाग निकले। पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो दो बदमाश पैर में गोली लगने से जमीन पर जा गिरे। तीन बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया है। घायल हुए बदमाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं।
घायल हुए बदमाशों की पहचान राजेश शाह पुत्र रामायण शाह निवासी ग्राम छाता थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार तथा प्रमोद यादव पुत्र विनोद सिंह यादव निवासी ग्राम अकोठी मेला थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार के रूप में हुई है।
जबकि घेराबंदी कर गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान राजेश यादव पुत्र वंश नारायण यादव निवासी ग्राम अकोठी मेला थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार, राहुल यादव पुत्र बुग्गी यादव निवासी ग्राम छाता थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार तथा संजीवन राजभर पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी ग्राम छाता थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार के रूप में की गई है।