कीमती सामान के साथ चार चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस पार्टी को इस अपराध में शामिल अपराधियों के बारे में सूचना मिली

Update: 2024-08-14 11:07 GMT

जालंधर। पंजाब के जालन्धर में पुलिस ने कीमती सामान चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने बुधवार को बताया कि भवनीत थिंद निवासी रंजीत एन्क्लेव कैंट रोड जालंधर ने शिकायत की थी कि अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े उसके घर में घुसकर कीमती घड़ियां, पैसे और सोने की अंगूठियां चुरा लीं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस पार्टी को इस अपराध में शामिल अपराधियों के बारे में सूचना मिली।

शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने गुड्डू निवासी प्रोफेसर कॉलोनी जालंधर, अर्जुन पुत्र राजिंदर निवासी बाबा चिकन जोहल मार्केट मॉडल टाउन जालंधर और दीपक कुमार उर्फ ​​दीपक निवासी कुक्की ढाब जालंधर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि चोरों से छह घड़ियां और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान चोरों ने तीन सोने की अंगूठियां सुनार चड्ढा ज्वेलर, क्यूरो मॉल जालंधर को बेचने की बात कबूल की है।

शर्मा ने बताया कि उनके कबूलनामे के आधार पर सुनार नितेश चड्ढा पुत्र हरजिंदर पाल चड्ढा निवासी मोहल्ला कल्लोवाली अटारी बाजार जालंधर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि उसके पास से तीन सोने की अंगूठियां बरामद की गयी हैं। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है ।

Tags:    

Similar News