पुलिस का एक्शन - धरने पर बैठे किसान और महिलाओं को किया गिरफ्तार

नोएडा प्रकरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सिसौली में 4 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है।;

Update: 2024-12-03 09:16 GMT

गौतम बुद्ध नगर । दिल्ली कूच को लेकर नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसानों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नोएडा प्रकरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सिसौली में 4 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है।

गौरतलब है कि अपनी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली की तरफ कूच करना चाह रहे थे। जिनको पुलिस ने बैरिकेटिंग करते हुए दिल्ली जाने से रोक दिया था। किसानों और पुलिस के बीच जारी रस्साकसी के बीच कल किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठ गए थे।

बताया जाता है कि आज दलित प्रेरणा स्थल के आसपास का ट्रैफिक संचालन बंद कर पुलिस ने धरने पर बैठे किसानों और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नोएडा डिपो की 10 बसें मंगाई थी जिसमें गिरफ्तार किसानों को ले जाया गया है। नोएडा में धरने पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी की खबर के बाद भारतीय किसान यूनियन ने अपनी राजधानी सिसौली में अपने कार्यकर्ताओं कि अब 4 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। अब इस मीटिंग में क्या फैसला लिया जाएगा यह तो 4 बजे के बाद ही पता लग पाएगा।Full View

Tags:    

Similar News