PM आवास योजना- पात्र एवं अपात्रों का चयन- MDA ने मांगी आपत्तियां
उक्त कुल 481 आवेदन पत्रों पर डूडा विभाग द्वारा पात्रता एवं अपात्रता की जांच के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है।
मुजफ्फरनगर। विकास प्राधिकरण की ओर से भोपा रोड बायपास क्रॉसिंग मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन 224 भवनों के सापेक्ष प्राप्त हुए आवेदन पत्र में पात्रों एवं अपात्रों का चयन कर इसकी सूची तीन स्थानों पर चस्पा कर दी है। एमडीए की ओर से अब इस बाबत पात्रों एवं अपात्रों की आपत्ति मांगी गई है।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव ने बताया है कि प्रधानमन्त्री आवास योजना के अन्तर्गत भोपा रोड, बाईपास कासिंग, मुजफ्फरनगर में निर्माणाधीन 224 भवनों हेतु वर्ष 2019-20 में आवेदन आमन्त्रित किये गये थे। उन्होंने बताया है कि विकास प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर में प्राप्त कुल 481 आवेदन पत्रों को प्राधिकरण द्वारा पात्रता एवं अपात्रता की जांच हेतु डूडा विभाग को प्रेषित किया गया था।
उक्त कुल 481 आवेदन पत्रों पर डूडा विभाग द्वारा पात्रता एवं अपात्रता की जांच के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है। डूडा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी पात्र/अपात्र आवेदकों की अन्तरिम सूची को कार्यालय विकास प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), विकास भवन, मुजफ्फरनगर तथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), कलैक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर में 29 फरवरी तक के लिए चस्पा कर दिया गया है।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव ने कहा है कि उक्त स्थलों पर प्रदर्शित सूची में उल्लिखित पात्र/अपात्र आवेदकों को यदि प्रदर्शित की गई सूची में कोई आपत्ति है तो इस सम्बन्ध में अपनी लिखित आपत्ति को आवश्यक अभिलेखों (आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र) एवं अन्य साक्ष्यों के साथ दिनांक 29.02.2024 को सांय 5.00 बजे तक उपलब्ध बॉक्स में डाल सकते है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव ने स्पष्ट किया है कि उक्त अवधि के उपरान्त किसी भी आपत्ति / सुझाव पर कोई विचार नहीं किया जायेगा तथा प्रदर्शित लिस्ट के अनुसार पात्र आवेदकों के मध्य नियमानुसार आवंटन (ड्रा) की प्रकिया अपनाई जायेगी।