बच्चों के भविष्य से खिलवाड़- कराया मजदूरों वाला काम- DM ने बिठाई जाँच

स्कूल बच्चों से मजूदरों वाला काम कराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई।

Update: 2023-09-15 10:05 GMT

मुजफ्फरनगर । विद्यालय को शिक्षा मंदिर कहा जाता है, जहां पर बच्चे अपने भविष्य को संवारने के लिए स्कूल और कॉलेज जाते हैं और शिक्षा ग्रहण करते हैं लेकिन अगर उनसे शिक्षा ग्रहण करने के बजाय उनसे मजदूर वाला काम कराया जाए तो ऐसे में छात्र कैसे सफलता हासिल कर पाएंगे। जनपद के पुरकाजी क्षेत्र के गांव ताजपुर कलां में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय से एक मामला सामने आया है, जिस मामले को लेकर छात्रों के परिजनों ने डीएम से शिकायत की है।

स्कूल बच्चों से मजूदरों वाला काम कराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई। वायरल वीडियो के बाद परिजनों को जानकारी होने पर वह घटना से अगले दिन ही यानि आज शुक्रवार की सुबह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी से मुलाकात की और ताजपुर कलां के वर्तमान प्रधान व विद्यालय के अध्यापकों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। मामले को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा द्वारा जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।


इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता विनोद कुमार का कहना है कि हम बच्चों को स्कूल भेजते हैं तो विद्यालय में उनसे ईंटें ढुलवाने और घांस खुदवाने का कार्य कराया जाता है। उन्होंने कहा कि हमने अपने बच्चों को टीचर के पास भेजा है, वायरल वीडियों में वहां प्रधान घूम रहा हैं, प्रधान कार्य करा रहा है।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो पुरकाजी ब्लॉक के गांव ताजपुर कलां का है। इस मामले को लेकर ज्वांइट कमेटी बनाई गई है, जिसमें बीएसए सहित दो अधिकारी शामिल हैं। कमेटी से जांच कराई जायेगी। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News