पेट्रोल के पैसों के विवाद में पेट्रोल पंप कर्मी पर लाठी डंडों से हमला

पेट्रोल के पैसे मांगे तो युवकों ने गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

Update: 2023-05-22 11:47 GMT

हापुड। बाइक पर सवार होकर पहुंचे नकाबपोश चार युवकों ने अपनी बाइकों में पेट्रोल भरवाया और वहां से पैसे दिए बगैर ही चलने लगे। पेट्रोल पंपकर्मी ने जब डाले गए पेट्रोल के पैसे मांगे तो आरोप है कि नकाबपोश गुंडों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर मारपीट करके फरार हुए युवकों की तलाश कर रही है।

जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा स्थित सिद्धबली पेट्रोल पंप पर चार नकाबपोश युवक बाइकों पर सवार होकर पहुंचे। युवकों ने अपनी बाइकों में पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया और वहां से पैसे दिए बगैर ही चलने लगे। नकाबपोश युवकों को बिना पैसे दिए जाता देखकर जब पेट्रोल पंप कर्मी ने उनसे डाले गए पेट्रोल के पैसे मांगे तो युवकों ने गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।


पेट्रोल पंपकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा गया। जिससे पेट्रोल पंप पर बुरी तरह से अफरा-तफरी फैल गई। जब तक अन्य पेट्रोल पंप कर्मी मौके पर पहुंचकर हमलावरों की घेराबंदी करते हुए उन्हें दबोचने के प्रयास करते उससे पहले ही चारों युवक वहां से फरार हो गए।Full View

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। उधर पेट्रोल पंप मालिकों का आरोप है कि जनपद में पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट और हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस की उदासीनता की वजह से बिना पैसे दिए पेट्रोल डलवाकर चले जाने वालों के अब हौसले बुलंद हो रहे है।

Tags:    

Similar News