नहीं मिली अनुमति- धीरेंद्र शास्त्री नहीं सजा पाएंगे दरबार
अनुमति नहीं दिए जाने की वजह से पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब प्रयागराज में बागेश्वर धाम सरकार का दरबार नहीं सजा पाएंगे।
प्रयागराज। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने की वजह से पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब प्रयागराज में बागेश्वर धाम सरकार का दरबार नहीं सजा पाएंगे। 1 फरवरी को धीरेंद्र शास्त्री संगम के पास सतुआ बाबा के शिविर में भी शामिल नहीं हो सकेंगे।
दरअसल प्रयागराज में इस समय माघ मेले का आयोजन चल रहा है। पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला इस माघ मेले को शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने में जुटा हुआ है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्रयागराज के मेजा में मां शीतला कृपा महोत्सव में शामिल होना था।
धीरेंद्र शास्त्री ने 2 फरवरी को यहां पर बागेश्वर धाम सरकार का दरबार लगाने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अमले के माघ मेले में व्यस्तता के चलते प्रशासन की ओर से उन्हें दरबार सजाने की अनुमति नहीं दी गई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री को 1 फरवरी को माघ मेले में एक नंबर पांटून पुल के पास लगे सतुआ बाबा के शिविर में भी शामिल होना था। प्रशासन को दिखाई दिया कि अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री माघ मेले में आते हैं तो लाखों की भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ सकती है। किसी एक पंडाल में लाखों की भीड़ को संभालना पुलिस और प्रशासन को टेढ़ी खीर लगी, जिसके चलते सुरक्षा के प्रति जागरूक प्रशासन ने धीरेंद्र शास्त्री को अनुमति देने से इनकार कर दिया है।