मस्जिद विवाद को लेकर सड़कों पर उतरे लोग- बाजार बंद- जगह-जगह रैलियां

इस प्रदर्शन के समर्थन में पूरे प्रदेश के बाजार 2 घंटे के लिए बंद रखे गए हैं।

Update: 2024-09-14 11:52 GMT

शिमला। संजौली एवं मंडी समेत अन्य मस्जिदों में अवैध निर्माण के विवाद को लेकर चार जनपदों में सड़क पर उतरी भीड़ जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है। शिमला से सटे सुन्नी, बिलासपुर, हमीरपुर एवं सिरमौर जनपद के पावटा साहिब एवं मंडी के सुंदर नगर में हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही आक्रोश रैली में पुलिस के लाठी चार्ज का विरोध किया जा रहा है।

शनिवार को एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश की मस्जिदों में अवैध निर्माण का मामला पूरी तरह से गर्म हो गया है। अवैध निर्माण के विवाद को लेकर चार जनपदों में हो रहे प्रदर्शन में सड़क पर उतरी भीड़ शिमला से सटे सुन्नी, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर जनपद के पावटा साहिब एवं मंडी के सुंदर नगर में आक्रोश रैली निकालकर संजौली मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा किए जा रहे लाठी चार्ज का जमकर विरोध किया जा रहा है।

हालात ऐसे हैं कि बाजार बंद पड़े हुए हैं और सड़क पर उतरी भीड़ जगह-जगह प्रदर्शन करते हुए अवैध मस्जिदों में चल रहे अवैध निर्माण को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रही है।

इस प्रदर्शन के समर्थन में पूरे प्रदेश के बाजार 2 घंटे के लिए बंद रखे गए हैं। प्रदर्शन को देखते हुए पूरे राज्य की मस्जिदों एवं मुस्लिम आबादी वाले इलाकों के बाहर पुलिस तैनात की गई है।Full View

Tags:    

Similar News