उल्टी दस्त से परेशान लोगों का सड़क पर बवाल- लगाया हाईवे पर जाम

मेडिकल टीम भेचकर बीमार लोगों की जांच करने तथा शराब फैक्ट्री की भी जांच करने की डिमांड उठाई है।

Update: 2024-07-09 12:15 GMT

सागर। गांव में महामारी के रूप में चल रही उल्टी दस्त की बीमारी से परेशान हुए लोगों ने सड़क पर उतरते हुए बवाल काटा और हाईवे पर जाम लगाते हुए गांव में मेडिकल टीम बेचकर मरीजों की जांच करने की डिमांड उठाई है।

मंगलवार को सागर के मेहर गांव में उल्टी दस्त से परेशान हो चुके लोग सड़क पर उतर पडे और बवाल काटते हुए दोपहर के समय सागर- मालथोन हाईवे पर बाधित करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।

हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया है कि पिछले काफी समय से गांव में उल्टी दस्त की बीमारी चल रही है, जिसके चलते अभी तक 400 से ज्यादा लोग उल्टी दस्त की बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। दो लोगों की उल्टी दस्त की बीमारी की वजह से मौत भी हो चुकी है।

हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के पास स्थित शराब फैक्ट्री की वजह से इलाके का पानी प्रदूषित हो रहा है। प्रदूषित पानी पीने की वजह से गांव वालों को उल्टी और दस्त की बीमारी उत्पन्न हो रही है।

ग्रामीणों ने गांव में मेडिकल टीम भेचकर बीमार लोगों की जांच करने तथा शराब फैक्ट्री की भी जांच करने की डिमांड उठाई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए हाईवे के यातायात को सुचारू कराया है।

Tags:    

Similar News