वार्ड 33 में लोगों का दिखा रुझान, विकल्प जैन ने किया डोर टू डोर प्रचार
नगर निकाय चुनाव के मतदान नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही लगातार प्रत्याशियों के द्वारा अपने प्रचार की गति तेज कर दी
मुज़फ्फरनगर। जनपद में जहां लगातार नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही लगातार प्रत्याशियों के द्वारा अपने प्रचार की गति तेज कर दी है। उसी को लेकर वार्ड नंबर 33 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी सीमा जैन के पति विकल्प जैन अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने क्षेत्र में डोर टू डोर पहुंचकर प्रचार कर रहे हैं और लोगों से चुनाव चिन्ह तराजू पर मोहर लगाने की अपील भी कर रहे हैं।
दरअसल रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के पति विकल्प जैन के साथ सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोगों के द्वारा संजय मार्ग, पटेल नगर सहित कई स्थानों पर पहुंचकर लोगों से तराजू के सामने मोहर लगाने की अपील की गई वही लगातार क्षेत्र की जनता उन्हें पिछले सभासद की कमियां भी गिना रही है क्योंकि पिछला सभासद भाजपा से था जिसके द्वारा किसी भी तरह का कार्य नहीं कराया गया इसलिए इस बार वार्ड 33 की जनता विकल्प जैन को जीता कर अपने क्षेत्र में विकास कर आएगी इस अवसर पर विकल्प जैन ने कहा कि इस बार उनका वार्ड बड़ा हो गया है और दो वालों को मिलाकर एक वार्ड 33 बनाया गया है जिसमें पिछले सभासद के द्वारा किसी भी तरह का कोई भी कार्य नहीं किया गया लगातार बिजली के खंभों पर लाइट नहीं है सड़कें टूटी पड़ी है और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं अगर जनता का उन्हें प्यार मिला और आशीर्वाद मिला तो वह अपनी जीत दर्ज कराकर इन सभी समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेंगे सीमा जैन के प्रचार में।
अनिल ऐरन,अमित भारद्वाज, ब्रिजेश मित्तल,गौरव चौधरी एडवोकेट, मनीष अग्रवाल श्याम परिवार,राकेश मित्तल, गौरव गोयल, मन्नू पंडित जी , नीरज अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, लक्ष्य भाटिया , राकेश बंसल, मनमोहन भरतिया सचिन शर्मा कर्नल नीरज अग्रवाल, अंकित गोयल, संदीप मामा, नितिन जैन, रवि गुज्जर, विपिन जैन, गोविंद शर्मा, विकास भारद्वाज, मोंटू पाटिल, मदन लाल, नरेश गुर्जर, शकर सिंह भोला, दीपक चौधरी, विनय राणा, गोल्डी राठी, राजीव चरथावल, विशाल गुप्ता ,अभिषेक चीनी वाले,राजीव तायल, देविंद्र भगतजी, राधे पंडित जी सहित सेकड़ो वार्डवासी मौजूद रहे।