बहुमंजिला इमारत मे लगी आग से निकल रही लपटों व धुएं से लोगों की सांसे..
राजधानी मुंबई के भायखला इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत की 42 वीं मंजिल पर आग लग गई है।;
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी के भायखला इलाके में स्थित बहु मंजिला इमारत में आग लग जाने से आसपास में रहने वाले लोगों की जान हलक के भीतर अटक गई है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवान कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए हैं।
शुक्रवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के भायखला इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत की 42 वीं मंजिल पर आग लग गई है। सवेरे तकरीबन 11:00 बजे बाबा साहेब अंबेडकर रोड पर स्थित सलैट-27 की ट्विन बिल्डिंग में एक रिहायसी हिस्से में लगी आग से निकलकर बाहर आ रही लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवान कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए हैं। इमारत के आशिक कांच के हिस्से से उठता हुआ काला धुआं दूर से ही नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोगों में भारी दहशत उत्पन्न हो रही है। आग लगने की इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।