KGMU की तीसरी मंजिल से गिरा मरीज- हुआ था रीड की हड्डी का ऑपरेशन

रविवार को कुशीनगर के रहने वाले मरीज 54 वर्षीय रामवृक्ष की केजीएमयू अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है।

Update: 2023-09-17 11:12 GMT

लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया है। चार दिन पहले रीड की हड्डी का ऑपरेशन कराने वाला मरीज लिंब सेंटर की तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। ड्रामा सेंटर ले जाए गए मरीज को डॉक्टर बचाने में असफल रहे हैं। मरीज छत तक कैसे पहुंचा? अब इसकी जांच शुरू की गई है।

रविवार को कुशीनगर के रहने वाले मरीज 54 वर्षीय रामवृक्ष की केजीएमयू अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। 10 दिन पहले मरीज को लिंब सेंटर के जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया था। कई साल से कमर की चोट के दर्द की शिकायत से जूझ रहे मरीज का बुधवार को ही डॉक्टर वसीउल्लाह द्वारा ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद मरीज को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

रविवार की सवेरे मरीज इसी वार्ड की खिड़की से नीचे गिर पड़ा। खून से लथपथ हुए मरीज को तुरंत ड्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई है। फिलहाल रीड की हड्डी का ऑपरेशन कराने वाला मरीज अस्पताल की तीसरी मंजिल से कैसे गिरा है? पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए सच्चाई को सामने लाने के प्रयास में लग गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News