पासपोर्ट जब्त करने का मामला- सिद्दारमैया ने जयशंकर पर बोला हमला

उन्होंने कहा, “अगर अनुरोध भेजने में देरी हुई थी, तो मंत्रालय ने अभी तक इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की?”

Update: 2024-05-26 06:18 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट जब्त करने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला बोला है।

गौरतलब है कि जयशंकर ने कहा था कि हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट जब्त करने का अनुरोध 21 मई को ही प्राप्त हुआ था। उनके इस बयान के एक दिन बाद सिद्दारमैया ने उनके (जयशंकर) के दावे का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने (सिद्दारमैया) 15 दिन पहले विदेश मंत्रालय (एमईए) को इस संबंध में पत्र लिखा था। हासन लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध (राजग) उम्मीदवार प्रज्वल पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच कर रहा है। प्रज्वल 27 अप्रैल को जर्मनी भाग गया।

पत्रकारों से बात करते हुए सिद्दारमैया ने विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया की कमी पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, “अगर अनुरोध भेजने में देरी हुई थी, तो मंत्रालय ने अभी तक इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की?”

उन्होंने केंद्र सरकार से जांच के लिए प्रज्वल के राजनयिक पासपोर्ट और वीजा को जब्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. की उस बयान को लेकर आलोचना की, जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि क्या सिद्दारमैया ने अपने पुत्र को मरने के लिए विदेश भेजा था। सिद्दारमैया ने प्रज्वल की स्थिति तुलना अपने पुत्र राकेश की मौत से करने को हताशा का प्रतीक बताया।

Tags:    

Similar News