फ्रेट कॉरिडोर ब्रिज के नीचे फंसा ओवरलोड ट्रक- नेशनल हाईवे पर लगा जाम
थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ब्रिज के नीचे फंसे ओवरलोड ट्रक को पुल के नीचे से निकलवाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
खतौली। दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 से होते हुए जा रहा ओवरलोड ट्रक मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे के ऊपर से गुजर रहे ब्रिज के नीचे फंस गया है। माल की ऊंचाई अधिक होने की वजह से फंसे ट्रक के कारण हाईवे पर जाम लग गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ब्रिज के नीचे फंसे ट्रक को निकलवाकर हाईवे के यातायात को सुचारु करने की दौड़ धूप में लगी हुई है।
शनिवार को एक ट्रक चालक अपनी गाड़ी में माल लादकर दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 से होते हुए मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहा था। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर से आगे हाईवे के ऊपर से होकर गुजर रहे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ब्रिज के नीचे पहुंचते ही ट्रक माल की ऊंचाई की अधिक होने की वजह से फंस गया।
रास्ता अवरुद्ध हो जाने की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। जिसके चलते थोड़ी ही देर में हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। हाईवे पर जाम लगा हुआ देखकर जब गाड़ी चालकों ने दूसरी तरफ की सड़क से गुजरने की कोशिश की तो दोनों तरफ का यातायात एक ही सड़क पर उमड़ जाने से जाम की स्थिति और अधिक भयावह हो गई।
नेशनल हाईवे पर जाम लगने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के गुस्से का शिकार होने से बचने के लिए सक्रिय हुई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ब्रिज के नीचे फंसे ओवरलोड ट्रक को पुल के नीचे से निकलवाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।