अयोध्या में राम मंदिर आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू - जानिए कब..

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम जन्मभूमि मंदिर में आरती के लिए पास की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है ।;

Update: 2023-12-29 03:17 GMT

लखनऊ। 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम जन्मभूमि मंदिर में आरती के लिए पास की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है । इसके लिए पहचान पत्र अनिवार्य भी किया गया है।

गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को होना है। रामनगरी अयोध्या में इसकी तैयारी भव्य तरीके से की जा रही है। इसी बीच रामलला के अभिषेक समारोह से पहले राम जन्मभूमि में आरती के लिए पास की ऑनलाइन बुकिंग कल से शुरू कर दी गई है।

आरती पास के लिए खंड प्रबंधक ध्रुवेश मिश्रा के अनुसार ऑनलाइन पास जारी करने का काम राम मंदिर के पोर्टल पर भक्त अपने ऑनलाइन पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें यह पास अयोध्या के काउंटर से लेना होगा। ध्रुवेश मिश्रा के अनुसार ऑनलाइन पास के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज देना पड़ेगा। जिसके आधार पर पास बनेगा।

उन्होंने बताया कि आरती के समय पास के साथ-साथ अपना पहचान पत्र भी पास धारक को रखना होगा। ध्रुवेश मिश्रा के अनुसार सुबह 6:30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12:00 बजे भोग आरती और शाम के 7:30 बजे संध्या आरती के समय भगवान राम की आरती की जाएगी।


Full View


Tags:    

Similar News