आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद, एक जवान घायल

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान IED विस्फोट में एक जवान शहीद हो गये जबकि एक जवान घायल हो गये।

Update: 2023-09-29 00:52 GMT

रांची। झारखंड में चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद हो गये जबकि एक जवान घायल हो गये।

विस्फोट के बाद घायल कोबरा 209 बटालियन के इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार और हवलदार राजेश कुमार को हेलीकाप्टर से रांची लाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के दौरान हवलदार राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि भूपेन्द्र कुमार का इलाज मेडिका में चल रहा है।

एसपी आशुतोष शेखर ने गुरुवार को बताया कि नक्सलियों के खिलाफ टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरु गांव के बीच में जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों की ओर से पूर्व में लगाये गये तीन आईईडी को विस्फोट किया गया, जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 बटालियन के इंस्पेक्टर भुपेन्द्र कुमार और हवलदार राजेश कुमार जख्मी हो गये। इसमें राजेश कुमार गंभीर रुप से जख्मी हुए है। पुलिस बल की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय और सीआरपीएफ रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के बाद जख्मी हुए जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल भेजा गया है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सर्च के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव के आस-पास जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों की ओर से पूर्व में लगाये गये दो आईईडी और रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और 31 स्पाइक हॉल एवं 250 स्पाइक बरामद किया गया है। सभी बरामद विस्फोटक को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से डिफ्यूज कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News