तेज रफ्तार से चल रही बोलेरो खाई में गिरने से एक की मौत, पांच को..
तेज रफ्तार से चल रही बोलेरो कार अचानक से नियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोगों..;
देहरादून। तेज रफ्तार से चल रही बोलेरो कार अचानक से नियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के देहरादून के जौरासी खैरना के पास तेज रफ्तार से चल रही बोलेरो कार UK 05 TA 4185 अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गहरी खाई में गिरने की सूचना के बाद एसडीआरएफ ( SDRF ) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और टीम ने रेस्क्यू करके एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाल दिया है।
इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने पांच घायलों का भी रेस्क्यू किया है। एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है।