सोमवार को महाकुंभ में वीकेंड से भी ज्यादा भीड़- एंट्री पॉइंट पर लगे जाम
इसकी वजह से लोगों को 10 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा है।;
प्रयागराज। समापन की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे महाकुंभ- 2025 में आज वीकेंड से भी ज्यादा भीड़ नजर आ रही है। सवेरे 10:00 बजे तक 55 लाख लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जबकि शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर जाम लगा हुआ है।
सोमवार को महाकुंभ- 2025 के 43वें दिन संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वीकेंड के शनिवार एवं रविवार के मुकाबले आज सोमवार को संगम नगरी में भीड़ का आलम इस कदर भीषण दिखाई दे रहा है कि शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर कार पार्किंग के आसपास लंबा जाम लगा हुआ है।
शहर के अंदर भी चौराहों पर भीषण जाम के हालात बने हुए हैं, जिसे सुचारु करने में पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं। प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से तकरीबन 10 किलोमीटर पहले ही पार्किंग में रोका जा रहा है।
इसकी वजह से लोगों को 10 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। उधर संगम तक पहुंचने वाले लोगों को ले लाने ले जाने में लगे लोगों ने दोनों हाथों से लूटना शुरू कर रखा है। ऑटो वाले 10 किलोमीटर के₹1000 तक वसूल कर रहे हैं।