कार्तिक पूर्णिमा पर धर्म नगरी में उमड़े श्रद्धालु- लाखों ने शुकतीर्थ..
गंगा स्नान मेले के मुख्य स्नान के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य हासिल किया है।
मुजफ्फरनगर। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जनपद की तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में लगे गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त किया है।
शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर की तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में श्रद्धालुओं का गंगा स्नान के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है, लाखों भक्तों ने कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगाए गए गंगा स्नान मेले के मुख्य स्नान के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य हासिल किया है।
मुख्य स्नान देर रात से ही शुरू हो गया था जो अभी तक लगातार उसी गति के साथ चल रहा है। गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु बृहस्पतिवार को से ही तीर्थ नगरी में पहुंचना शुरू हो गए थे।
सुखदेव आश्रम स्थित प्राचीन वट वृक्ष और सप्त ऋषि भगवान श्री कृष्ण मंदिर श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शुकतीर्थ में गणेश धाम, हनुमत धाम, दंडी धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, पीतांबरा धाम आदि मंदिरों में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान का दर्शन पूजन कर रहे हैं।