अब यहां पर हिली धरती- लगे भूकंप के झटके- खुले में भागे लोग
सवेरे के समय आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 होना बताई गई है।
चंडीगढ़। एक बार फिर से धरती हिलते ही लोगों में दहशत पसर गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही मकानों में रह रहे लोग फुर्ती दिखाते हुए अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए। सवेरे के समय आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 होना बताई गई है। मंगलवार को हरियाणा के झज्जर में सवेरे के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी यानी एनसीएस के मुताबिक यह भूकंप मंगलवार की सवेरे 7 बज के 8:00 मिनट पर आया था।
भूकंप का केंद्र 12 किलोमीटर की गहराई में होना बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक अक्षांश 28.71, लंबाई 76 दशमलव 70 गहराई 12 किलोमीटर होना बताई गई है। हरियाणा राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि भूकंप आने की इस घटना में यह बात अच्छी रही है कि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।