अब यहां पर भूकंप के झटकों से हिली धरती- दहशत में आए लोग निकल बाहर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद का अधिकांश इलाका भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील यानी 5 जोन में आता है।

Update: 2024-10-15 08:40 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंडी शहर में आए इस भूकंप के चलते हिली धरती से घबराए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। भूकंप के यह झटके दोपहर बाद महसूस किए गए हैं।

मंगलवार को दोपहर के बाद तकरीबन 12:01 पर हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर का सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर आज आए भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से आ जाए भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 5 किलोमीटर गहराई में होना बताया गया है। जिन लोगों को आज आये भूकंप के झटके महसूस हुए हैं वह दहशत की वजह से अपने घरों से निकलकर बाहर खुले मैदान या सड़क पर आ गए।

हालांकि झटकों की तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर लोग भूकंप के झटके महसूस नहीं कर पाए हैं। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद का अधिकांश इलाका भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील यानी 5 जोन में आता है।Full View

Tags:    

Similar News