अब चौथी बार टूटे असदुददीन ओवैसी के घर के दरवाजे- जांच में जुटी पुलिस
AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी के राजधानी स्थित मकान के फिर से कथित तौर पर दरवाजे के शीशे टूटे मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।;
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के राजधानी स्थित मकान के एक बार फिर से कथित तौर पर दरवाजे के शीशे टूटे मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। घर के शीशे टूटने की इस चौथी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और तहकीकात में जुट गई है। सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के राजधानी स्थित घर पर एक बार फिर से कथित तौर पर दरवाजे के शीशे टूटे मिलने की खबर है। सोमवार को इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए मिले हैं।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि टूटे शीशों के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज मामले की जांच पड़ताल के दौरान नहीं मिली है जिससे यह बात साबित हो सके की असदुद्दीन ओवैसी के मकान के शीशे किसी के द्वारा जानबूझकर तोड़े गए हैं। पुलिस अफसर ने कहा है कि पुलिस मामले की छानबीन करते हुए इलाके में इस बात के सबूत तलाश रही है कि आखिर उनके मकान के दरवाजे के शीशे किस तरह से टूटे हैं। इस मामले की अभी जांच पड़ताल जारी है। असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हुई शीशे टूटे मिलने की इस घटना से पहले इसी साल के फरवरी महीने में भी आरोप लगाया था कि दिल्ली में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला किया गया था।