अब मदमहेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि का ऐलान- शीतकाल के लिए...

शनिवार को विजयदशमी के मौके पर दोपहर के समय बद्रीनाथ धाम में कार्यक्रम शुरू हुआ।

Update: 2024-10-12 11:44 GMT

देहरादून। उत्तराखंड की चार धाम तीर्थ यात्रा में शामिल भगवान मद्महेश्वर के कपाट बंद करने की तिथि का ऐलान करते हुए कहा गया है कि भगवान मदमहेश्वर की डोली 21 नवंबर को रांसी और 22 को गिरिया तथा 23 को गददी स्थल ऊखीमठ पहुंचेगी।

शनिवार को श्री बद्रीनाथ केदारनाथ धाम मंदिर समिति की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक भगवान मदमहेश्वर मंदिर के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

मंदिर समिति के मुताबिक शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद होने के अंतर्गत भगवान मदमहेश्वर की डोली 21 नवंबर को रांसी, 22 नवंबर को गिरिया तथा 23 नवंबर को गददी स्थल ऊखीमठ पहुंचेगी।

उन्होंने आज दशहरा पर्व के मौके पर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि का ऐलान किया है। शनिवार को विजयदशमी के मौके पर दोपहर के समय बद्रीनाथ धाम में कार्यक्रम शुरू हुआ।

Tags:    

Similar News