स्वाति मालीवाल मामले में अब SIT की एंट्री- महिला अफसर को सौंपी कमान

अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को सीएम हाउस से हिरासत में लेकर चली गई थी।

Update: 2024-05-21 06:20 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के दौरान सामने आए हाई प्रोफाइल सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में अब एसआईटी की एंट्री हो गई है। दिल्ली पुलिस के चार अधिकारियों को नियुक्त करते हुए गठित की गई एसआईटी की कमान महिला अधिकारी को सौंपते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के भीतर हुई मारपीट के मामले की जांच अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से करने का ऐलान किया गया है।

पुलिस के मुताबिक सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी में चार अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी अंजिता चेप्याला को जांच की कमान सौंपी गई है।

इंस्पेक्टर रैंक के तीन अधिकारियों के साथ डीसीपी अब इस मामले की जांच करेंगी और एसआईटी अपनी जांच करने के बाद तैयार की गई रिपोर्ट को दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगी।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 13 मई को हुई मारपीट की घटना के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पहुंची दिल्ली पुलिस 20 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को सीएम हाउस से हिरासत में लेकर चली गई थी।

Tags:    

Similar News