अब यहां भी ट्रेन पलटाने की साजिश कर ट्रैक पर रखी फिश प्लेट - चाबियां

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों की तरह अब गुजरात के भीतर भी ट्रेन को ट्रैक से उतारने की कोशिश की गई है।

Update: 2024-09-21 05:28 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों की तरह अब गुजरात के भीतर भी ट्रेन को ट्रैक से उतारने की कोशिश की गई है। गनीमत इस बात की रही है कि रेलवे स्टाफ की सतर्कता के चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया है।

शनिवार को पश्चिम रेलवे वडोदरा डिवीजन के गुजरात में किम रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन ट्रैक से फिश प्लेट और चाबियां खोलकर उसी ट्रैक पर रख देने का मामला सामने आया है। ट्रेन पलटाने की साजिश का उस समय पता चला, जब रेलवे का स्टाफ सतर्कता बरतते हुए ट्रैक की जांच पड़ताल कर रहा था।

फिश प्लेटें और कुछ चाबियां खोलकर ट्रैक पर रखे जाने की जानकारी मिलते ही ट्रैक से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक की मरम्मत करते हुए रेलगाड़ियों की सेवा को सुचारु कर दिया है। रेलवे डिवीजन की ओर से इस बाबत एक वीडियो भी जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के रामपुर में अराजक तत्वों द्वारा टेलीफोन के तार लगाने में इस्तेमाल होने वाला एक पुराना लोहे का खंबा रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था। हालांकि देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के चालक की सजगता के चलते हादसा होने से बच गया था।

Full View


Tags:    

Similar News